Dubai Sheikh Hummer Car : कार है या पहाड़ ! दुबई के शेख की इस हमर गाड़ी को देख चौंक जाएंगे आप
महंगी कारों का शौक तो कई लोगों को होता है.दुबई के शेख का शौक तो एकदम अलग ही है.इनके पास वैसे तो एक से एक कारों का कलेक्शन है.लेकिन इस कार को देख आप एक बार चौकेंगे जरूर.उनकी हमर एच 1 कार को देख कर कहेंगे कि ये कार है या कोई घर है.46 फीट लंबी कार के आगे अन्य वाहन बौने दिखाई देंगे.शेख की इस कार का वीडियो वायरल हुआ है.. जिस पर यूजर्स कई तरह के रियेक्शन दे रहे है.
हाईलाइट्स
- कभी देखी है ऐसी कार, दुबई के शेख की भीमकाय गाड़ी देख हो जाएंगे हैरान
- हमर एच 1 गाड़ी सड़क पर उतरी तो देखते रह गए लोग
- दुबई के शेख के पास है बेहतरीन एसयूवी कारो का कलेक्शन
shocked to see the Hummer car of Sheikh of Dubai : महंगी एसयूवी गाड़ियों का शौक लगभग हर इंसान को होता है. कभी 46 फीट लंबी एसयूवी कार देखी है.नहीं देखी तो दुबई के शेख की इस कार को देखे.इस कार के आगे अन्य गाड़ियां बौनी साबित लगेंगी.इन दिनों शेख की हमर एच 1 कार का वीडियो वायरल हुआ है.देंखने में यह कार भारी भरकम के साथ ही 46 फीट लंबी है.इस गाड़ी का मॉडल अन्य मॉडल से तीन गुना बड़ा है.उनके पास हज़ारो की तादाद में एसयूवी गाड़ियों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन है. अरबपति शेख की इस गाड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के रियेक्शन आ रहे हैं.
दुबई के शेख की हमर है बेहद खास,एसयूवी कारों का भारी भरकम कलेक्शन
दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान को 'रेनबो शेख ऑफ दुबई' के रूप में भी जाना जाता है.सोशल मीडिया पर इनकी हमर एच 1 गाड़ी का वायरल हुआ है.हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है.वीडियो में देख सकते हैं कि शेख की हमर एच 1,एक्स 3 का मॉडल ,46 फीट लंबी, 21 फीट ऊंची और 19 फीट चौड़ी है.खास शेख ने अपने लिए बनवाया है.इनके पास एसयूवी कारों का बड़ा कलेक्शन है.जिसका गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड भी है.
शेख को रैंबो शेख भी कहा जाता है
शेख की हमर एच 1 देंखने में विशालकाय है.इस हमर गाड़ी में लिविंग रूम और टॉयलेट भी है.कार कम कहे घर कहें बेहतर होगा.शेख को रैंबो शेख इसलिए कहते है, क्योंकि उनके पास इंद्रधनुष के सभी रंग की मर्सिडीज़ एस क्लास का कलेक्शन मौजूद है.फिलहाल उनकी यह हमर एच 1 चर्चा का विषय बनी हुई है.इस भीमकाय कार के आगे लोग भी बहुत छोटे दिख रहे है.
गाड़ी देख यूजर्स ने क्या कहा
शेख की इस भीमकाय हमर एच 1 को देख हर कोई अचंभित है.एक यूज़र ने लिखा कि ये बड़ी अजीब गाड़ी है.लेकिन मैं इसे चला कर देखना चाहता हूं.दूसरे यूजर का कहना है कि हमर एच1 के मेंटेनेंस और रखरखाव की लागत बहुत ज्यादा होगी.वहीं एक और यूजर ने कहा कि मुझे अरब लोगों के पैसे खर्च करने का स्टाइल पसन्द आया.