कोरोना:चीन में दोबारा दस्तक देने लगा कोरोना वायरस..एक दिन में सर्वाधिक मामले..!
चीन में एक बार फ़िर से कोरोना संक्रमण के मामले प्रकाश में आने शुरू हो गए हैं..जिसने चीन के साथ साथ पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:चीन के वुहान शहर से शुरू होकर पूरे विश्व में दहशत फैला रहा कोरोना का वायरस दोबारा से चीन में लौट आया है।हाल ही के दिनों में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।corona virus
बीते दिन 24 घण्टों के अंदर 99 नए मामले सामने आए हैं।जो हाल ही के दिनों में एक दिन में आए मामलों की सर्वाधिक संख्या हैं।
इसी के साथ देश में वैश्विक महामारी के फिर से भयावह होकर लौटने की चिंताएं बढ़ गई हैं।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक शनिवार तक देश में 1,280 मामले ऐसे थे जो विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं।इनमें से 481 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 799 का अब भी इलाज चल रहा है जिसमें से 36 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में इसके प्रसार पर नियंत्रण पा लेने के बाद कोविड-19 मामलों का फिर बढ़ना चिंता का विषय बन गया है। खासकर जब चीन ने पूरे देश में सामान्य गतिविधियों को बहाल करने की अनुमति दे दी है।