Vijay nagar

उत्तर-प्रदेश 

Ghaziabad Dog Bite: दर्दनाक ! संक्रमण फैलने से दर्द से कराहता रहा बेटा, गोद में लिए रोता रहा पिता, तड़प तड़प कर निकला दम

Ghaziabad Dog Bite: दर्दनाक ! संक्रमण फैलने से दर्द से कराहता रहा बेटा, गोद में लिए रोता रहा पिता, तड़प तड़प कर निकला दम गाज़ियाबाद से एक ह्रदयविदारक मामला सामने आया है. यहां 14 वर्ष के बच्चे ने दर्द से कराहते हुए अपने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया. दरअसल इस बच्चे को करीब डेढ़ माह पहले कुत्ते ने काट लिया था. बच्चे ने डर की वजह से परिजनों को ये बात नहीं बताई थी. जिसका संक्रमण पूरे शरीर में तेजी से फ़ैल गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Read More...