Corona New Guidelines In UP:यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी जान लें क्या कुछ बन्द औऱ खुला रहेगा
उत्तर प्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गई है.सीएम योगी ने मंगलवार को टीम-09 के साथ बैठक की.जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है, जोकि 6 जनवरी से प्रदेश में प्रभावी हो जाएगी. Corona new guidelines in up
UP Corona New Guidelines:कोरोना को लेकर सख़्ती शुरू हो गई है.तेज़ी से बढ़ रहे मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.मंगलवार को सीएम योगी ने टीम-09 के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग की.जिसके बाद कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.हालांकि अभी वीकेंड लॉकडाउन या कर्फ़्यू नहीं लगेगा.लेकिन कोरोना कर्फ़्यू के समय को औऱ बढ़ा दिया गया है.अब हर रोज रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ़्यू लगा रहेगा.प्रदेश के हाईस्कूल तक के सभी सरकारी औऱ गैर सरकारी स्कूलों में मकर संक्रांति तक छुट्टी कर दी गई है. Corona New Guidelines Uttar Pradesh
कोरोना की नई गाइडलाइन के प्रमुख बिंदु..
जिन जिलों में एक्टिव केस की संख्या यदि 1000 से अधिक हो जाए तो वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए.
शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की लोग उपस्थित न हों.खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए.मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे. Corona New Guidelines In Up
प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील करा दिया जाए.जरूरत के अनुसार डे केयर सेंटर भी स्थापित हों. बिना स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के किसी को परिसर में प्रवेश न दें.