Fatehpur Road Accident:फतेहपुर में बरातियों से भरी बस की टक्कर चार लोगों की मौत एक दर्जन घायल
यूपी के फतेहपुर में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है औऱ एक दर्जन लोग घायल हैं. हादसे का शिकार हुए लोग बाराती थे औऱ बस में सवार थे.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Road Accident News Sultanpur Ghosh Thana Accident
Fatehpur News:यूपी के फतेहपुर ज़िले में मंगलवार रात क़रीब 9 बजे बरातियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई जिसके चलते बस के परखच्चे उड़ गए. बस में क़रीब 50 लोग सवार थे. जिसमें में 4 बस सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि अन्य 14 बस सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई गांव के पास हुआ है.
जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाने के कमालपुर गांव से डा. रामहित रैदास के बेटे शशिप्रकाश की बरात मंगलवार को एक स्कूली मिनी बस से खागा कोतवाली के टेनी गांव निवासी रामबाबू के यहां जा रही थी.
बस जब कड़ा-हथगाम मार्ग पर सुल्तानपुर घोष थाने के आरामपुर बसई के समीप पहुंची तो सामने से भूसा लदे ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गई.जिससे मिनी बस पलट गई.हादसे की ख़बर से आस पास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. मौक़े पर स्थानीय थाने की पुलिस फ़ोर्स भी पहुँचीं.घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया.ले जाते वक्त चार लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटनास्थल पर डीएम अपूर्वा दुबे औऱ एसपी राजेश कुमार सिंह भी पहुँचें. डीएम ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. एक दर्जन लोग घायल हैं जिनका इलाज़ जिला अस्पताल में जारी है.