UP DM Suspend News:यूपी में एक औऱ डीएम किए गए निलंबित
On
योगी सरकार पार्ट 2 में अफसरों की नींद उड़ गई है. ताबड़तोड़ हो रही निलंबन की कार्यवाई से ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ है. हाल ही सोनभद्र डीएम के निलंबन के बाद सोमवार को औरेया जिले के भी डीएम को भी शासन ने निलंबित कर दिया है. Auraiya DM Suspended
UP Latest News: यूपी की ब्यूरोक्रेसी में योगी सरकार पार्ट 2 में हड़कंप मचा हुआ है.लगातार हो रहे शीर्ष अधिकारियों के निलंबन से सनसनी फ़ैली हुई है. हाल ही सोनभद्र डीएम, गाजियाबाद एसएसपी के निलंबन के बाद सोमवार को औरैया ज़िले के जिलाधिकारी को भी भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.
डीएम औरैया सुनील वर्मा के खिलाफ भारी भ्रष्टाचार की शिकायत थी.सीएम योगी तक मामला पहुँचने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है. बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ विजलेंस औऱ विभागीय दोनों जांच होगी. सूत्र बताते हैं कि अभी कई औऱ जिले के डीएम एसपी योगी के बुलडोजर की रडार में हैं.
Tags:
Related Posts
Latest News
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 1 करोड़ की ठगी ! महिलाओं सहित 10 लोगों पर मुकदमा
21 Dec 2024 17:26:46
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक युवक ऑनलाइन ठगों का शिकार हो गया. शेयर ट्रेडिंग (Share Treding...