UP Weather News: फतेहपुर सहित यूपी के 20 जिलों में आँधी पानी का अलर्ट
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग केंद्र लखनऊ की तरफ़ से यूपी के 20 जिलों में शुक्रवार शाम तक मौसम बदलने का अनुमान लगाया था।UP weather forecast up weather news in hindi
UP Weather News: यूपी के बीस जिलों में मौसम विभाग केंद्र लखनऊ द्वारा मौसम बदलने के साथ आँधी और पानी को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है।जिसका असर भी दिखना शुरू हो गया है।फतेहपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है।
मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को तेज धूप की वजह से चढ़ते तापमान और उमस से राहत मिली है।पिछले 2 दिनों से लगातार तेज धूप निकलने से ज्यादातर शहरों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
UP weather forecast up weather news in hindi twenty district alert
मौसम विभाग की तरफ़ से जिन जिलों में अलर्ट घोषित करते हुए शाम पाँच बजे तक मौसम बदलने का अनुमान लगाया गया है उनमें अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महोबा और बांदा शामिल हैं।आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने की आशंका के प्रति भी आगाह किया गया है।जिन जिलों में आज शुक्रवार शाम तक बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है इनमें से ज्यादातर जिलों में कल गुरुवार को भी बारिश हुई थी।