UPTET:सात को परिणाम..आठ को परीक्षा...इतने अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में..!
यूपी टेट 2019 की परीक्षा पूरे प्रदेश में आठ जनवरी को होगी..इसको लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
प्रयागराज:यूपी टेट(UP TET) 2019 की परीक्षा आठ जनवरी को प्रदेश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं।(up tet 2019)
कब आएगा रिजल्ट..
बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को आंसर शीट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थी 14 से 17 जनवरी के बीच इस पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। विशेषज्ञों की समिति 28 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण करेगी। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर आंसर शीट में संशोधन कर 31 जनवरी तक उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सात फरवरी को टीईटी 2019 का परिणाम घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़े-UPTET:परीक्षा सेंटरो को लेकर आई यह महत्वपूर्ण जानकारी..परीक्षार्थियों को जाननी चाहिए...!
यूपी टेट 2019 की परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत कुल 16,56,338 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
आपको बता दे कि पहले यह परीक्षा बीते 22 दिसम्बर को निर्धारित थी।लेक़िन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस परीक्षा को ऐन वक्त पर रद्द कर दिया गया था।अब यह परीक्षा 8 जनवरी को हो रही है।