
Up Population Control Bill 2021: यूपी में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून का ड्राफ़्ट हुआ तैयार, दो से अधिक सन्तानों पर सभी सरकारी सुविधाएं कट
यूपी में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून का ड्राफ़्ट तैयार कर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, अब 19 जुलाई तक इस पर जनता की राय माँगी गई है।इसके बाद सरकार इसे लागू कर देगी. Up new population control bill 2021

UP Population Control Bill 2021: यूपी में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून का ड्राफ़्ट तैयार हो गया है।इसे वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है।औऱ 19 जुलाई तक जनता से राय माँगी गई है।आयोग ने ड्राफ्ट अपनी वेबसाइट http://upslc.upsdc.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है।इसे वेबसाइट पर जाकर जनता 19 जुलाई तक अपनी राय दे सकती है।

अगर यह कानून लागू हुआ तो एक वर्ष में सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों, स्थानीय निकाय में चुने जनप्रतिनिधियों को शपथपत्र देना होगा कि वह इसका उल्लंघन नहीं करेंगे।इसमें सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन रोकने व बर्खास्त करने तक की सिफारिश है।हालांकि, ऐक्ट लागू होते समय प्रेगेनेंसी हैं या दूसरी प्रेगनेंसी के समय जुड़वा बच्चे होते हैं तो ऐसे केस कानून के दायरे में नहीं आएंगे। अगर किसी का पहला, दूसरा या दोनों बच्चे नि:शक्त हैं तो उसे भी तीसरी संतान पर सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाएगा।तीसरे बच्चे को गोद लेने पर भी रोक नहीं रहेगी।

