UP Nagar Palika Chunav 2022 : 18 नवम्बर को फ़ाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशन, चार चरणों में होंगें चुनाव
यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है. मतदाता सूची का काम जारी है. 18 नवम्बर को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा.उसके पहले आरक्षण की घोषणा हो सकती है. Nagar palika chunav 2022
Up Nagar Nikay chunav 2022 : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. मतदाता सूची का काम जारी है. दावे आपत्तियों के बाद 18 नवम्बर को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.निकायों औऱ वार्डो के आरक्षण का फार्मूला तैयार करने में अधिकारी जुटे हुए हैं.अनुमान के मुताबिक नवम्बर महीने में ही सीटों के आरक्षण की घोषणा हो जाएगी.उसके बाद किसी भी वक्त चुनाव की तिथियों के ऐलान के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की आचार संहिता लागू हो जाएगी.
चार चरणों में होंगें..
पिछले चुनाव की तरह इस बार भी नगर निकाय के चुनाव चार चरणों में कराए जाने की तैयारी है.दिसम्बर में ही चार चरणों में चुनाव सम्पन्न हो सकते हैं.राज्य चुनाव आयोग दिसम्बर के महीने में ही चुनाव सम्पन्न करवा लेने की तैयारी कर रहा है.आयोग के सूत्रों के अनुसार इन चुनावों की मतगणना जनवरी के पहले हफ्ते में होगी.
उल्लेखनीय है कि पिछली बार वर्ष 2017 में नवम्बर में चार चरणों में यह चुनाव करवाये गये थे और दो दिसम्बर को मतगणना हुई थी.इस बार चुनाव जनवरी के पहले पखवारे तक सम्पन्न करवाया जाना जरूरी है.मौजूदा तैयारियों को देखते हुए नवम्बर महीने में चुनाव सम्भव नहीं नज़र आता है.
नगर निकाय चुनाव 2022 के आरक्षण का फार्मूला तय कर दिया गया है. नए एवं सीमा विस्तारित होने पर 50 फीसद से अधिक आबादी बढ़ने वाले वार्ड का आरक्षण नया मानकर किया जाएगा. जनसंख्या के आधार पर सबसे पहले अनुसूचित जाति जनजाति महिला (एसटी महिला) के लिए आरक्षित किए जाएंगे. पुराने वार्ड का आरक्षण चक्रनुक्रमांक व्यवस्था के आधार पर ही करने को लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास ने बरेली जिला प्रशासन को पत्र भेजा है. इसके बाद अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला और सामान्य वर्ग के आरक्षण किया जाएगा. यह 2011 की जनगणना के आधार पर होंगे.