यूपी:प्रदेश के इन जिलों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें.कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी..!
On
मंगलवार को हुई योगी कैबिनेट की एक अहम बैठक में कुल 21 प्रस्तावों को मंजूरी मिली..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:मंगलवार को हुई योगी मंत्रिमंडल की बैठक में 21 प्रस्तावों पर सहमति बनी।प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने के प्रस्ताव को इस बैठक में मंजूरी दी गई।इस निर्णय के तहत प्रदेश के 14 जिलों में कुल 700 इलेक्ट्रॉनिक एसी बसे चलाई जाएंगी।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने 14 जिलों में यातायात को सुगम बनाने और प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए 700 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की मंजूरी दी है. उन्होंने बताया कि ये 32 सीटर बसें लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, मथुरा-वृन्दावन में चलाई जाएंगी।केन्द्र सरकार भी इसके लिए हर साल 45 लाख रुपये का अनुदान देगी।इस परियोजना की कुल लागत 965 करोड़ रुपए है।इसे पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा।
Tags:
Related Posts
Latest News
Fatehpur News: फतेहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की घोषणा ! इतने पदों के लिए 19 तारीख को होगा मतदान
05 Feb 2025 12:53:10
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में 38 पदों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह (IAS Ravinder Singh)...