रामपुर:डीएम आञ्जनेय का पारा चढ़ा..दीया जलाने के साथ ऐसी हरक़त करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश..!
यूपी के रामपुर में डीएम आञ्जनेय कुमार सिंह ने पटाखे फोड़ने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए हैं..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
रामपुर:पीएम मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट वाली अपील पर दीए के साथ साथ कई जगहों से आतिशबाजी की भी खबरें आई हैं।कई जगहों पर लोगों ने दीपावली समझ जमकर पटाखे फोड़े।rampur news
ये भी पढ़े-UP:रामपुर में अफ़सरों के ऊपर पथराव..लॉकडाउन बनाए रखने की कर रहे थे अपील..!
दीया जलाने के साथ साथ पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी करने वालों के विरुद्ध जिला अधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटाख़े चलाना प्रधानमंत्री जी की देश की एकजुटता प्रदर्शित करने की भावना का अपमान तो है ही,और क़ानूनी रूप से भी ग़लत है।उन्होंने कहा ऐसी हरक़त करने वालों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने पहले ही लोगों से अपील की थी कि -यह जश्न नहीं है! पटाखे न चलाएं!
यह त्यौहार नहीं, आपदा का समय है!
कृपया समझें!
यह देश के एक होने की भावना प्रदर्शित करने का समय है!
एक सही सोच को सही अंजाम दें!
यह देश की एकजुटता का समय है!
एक बीमारी के विरुद्ध संघर्ष में एकमत होकर लड़ने का!
अपनी हिम्मत बनाए रखने का!
लेक़िन उनकी इस अपील के बाद भी लोगों ने आतिशबाजी की जिस पर अब डीएम ने कार्यवाही के आदेश दिए हैं।