नई दिल्ली:राम मंदिर को लेकर आरएसएस की हो रही महत्वपूर्ण बैठक..फैसले को लेकर हलचल तेज.!
नई दिल्ली में गुरुवार को RSS की महत्वपूर्ण बैठक शुरू है।इस बैठक में राम मंदिर को लेकर चर्चा शुरू है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
नई दिल्ली:राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार भारत के साथ साथ पूरी दुनियां को है।सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पिछले दिनों समाप्त हो चुकी है।अब इंतजार है केवल फैसले का।फैसले के बाद वाली स्थितियों को लेकर RSS ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है।इसी क्रम में आज आरएसएस की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी मौजूद हैं। संगठन के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा था कि 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हरिद्वार में प्रचारक वर्ग के साथ दो दिन की बैठक पहले से निश्चित थी।लेकिन इस बैठक को आवश्यक कारणों से स्थगित कर दिया गया।बैठक हरिद्वार के स्थान पर अब दिल्ली में हो रही है। उन्होंने कहा कि निर्णय के पश्चात देशभर में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहे, हम इसपर भी चर्चा कर रहे हैं।