कोरोना:रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत बिगड़ी.अस्पताल में भर्ती.!
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत बिगड़ गई है, उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है..जहाँ उनकी कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मंगलवार की शाम अयोध्या से मथुरा पहुँचे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अचानक तबियत बिगड़ गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महंत गोपाल दास कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।उत्तर प्रदेश के चीफ़ मेडिकल अफ़सर ने बताया है कि 'इस बारे में यूपी के मुख्यमंत्री ने मथुरा के डीएम और मेदांता अस्पताल के डॉक्टर त्रेहान से बात की है और उनसे महंत गोपाल दास के लिए सभी संभव चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की माँग की है।बताया गया है कि नृत्य गोपाल दास को साँस लेने में दिक्कत हो रही है।
ये भी पढ़ें-कोरोना:फतेहपुर में 36 नए पाज़िटिव..503 अब तक हो चुके हैं ठीक..!
आपको बता दें कि इसके पहले महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
उस कार्यक्रम में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच पर मौजूद थे।