UP Officers Transfer News: यूपी में ताबड़तोड़ चली तबादला एक्सप्रेस कई विभागों के अधिकारी इधर से उधर फतेहपुर में भी कई अधिकारी बदले
यूपी में विधानसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के अधिकारियों का ताबड़तोड़ तबादला किया जा रहा है. Up Dpro Transfer List
Up Transfer News: यूपी में विधानसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले शुरू हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज औऱ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी थोक के भाव में बदले गए। फतेहपुर में इन तबादला का असर पड़ा। ज़िले के सीएमओ रहे डॉ. गोपाल कृष्ण माहेश्वरी (up cmo transfer news) को यहाँ से स्थान्तरित कर दिया गया है।उनके स्थान पर अब तक कानपुर में सीएमओ रहे डॉ. राजेन्द्र सिंह को फतेहपुर का सीएमओ बनाया गया है वहीं फतेहपुर के डिप्टी सीएमओ रहे डॉ. भूपेश द्विवेदी को चित्रकूट का सीएमओ बना दिया गया है। up dpro transfer list
फतेहपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज का भी गुरुवार को स्थान्तरण हो गया, वह इसी पद पर एटा भेज दिए गए हैं वहीं फतेहपुर में अनिल त्रिपाठी को डीपीआरओ बनाया गया है। वह अब तक मथुरा में डीपीआरओ थे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी बम्फ़र तबादले हुए हैं। दो दर्जन से ज़्यादा जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक इधर से उधर कर दिये गए हैं।