CM Yogi Janta Darbar: शुरू हुआ योगी का जनता दरबार सीधे सीएम से मिल बता सकतें हैं समस्या
कोरोना के चलते बन्द हुआ सीएम का जनता दरबार सोमवार से पुनः शुरू हो गया, सीएम आवास पर पहुँच आप सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी समस्याएं बता सकतें हैं. CM Yogi Adityanath Janta Darbar started today
UP CM Janta Darbar: सीएम आवास पर लगने वाला जनता दरबार सोमवार से पुनः शुरू हो गया है।क़रीब 16 महीने बाद सोमवार को जनता दरबार लगा जिसमें सीएम ने आवास पहुँचे फरियादियों की समस्याओं को सुना औऱ अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये।कोरोना के चलते करीब 16 महीने से बन्द चल रहे सीएम आवास के जनता दरबार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुनः शुरू किया गया है।Up cm janta darbar news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि सोमवार से जनता दरबार शुरू किया जाएगा। पहले दिन अपेक्षाकृत कम ही लोग उनके पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। उन्होंने सभी की समस्या को काफी गंभीरता से सुनने के बाद अपने दिवस अधिकारी को संबंधित विभागों से इन सभी की समास्या के शीघ्र निराकरण कराने का निर्देश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ठीक नौ बजे से लोगों के बीच पहुंचकर उनका अभिवादन किया औऱ उनकी समस्याओं को जाना। cm yogi janta darbar
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर नियमित चलने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया था। इस दौरान जनता की शिकायतों-समस्याओं का निस्तारण आनलाइन माध्यमों से किया जा रहा था।