Vacancy In UP: यूपी में प्रदेश सरकार निकालेगी बम्पर भर्तियां ! 6 माह में 15 हजार युवाओं को नौकरी
UP Sarkari Naukri
यूपी में सरकार बम्पर भर्तियां (Bumper Vacancy) निकालने जा रही है. सरकार जल्द ही 6 माह में प्रदेश के 15 हज़ार युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार देने जा रही है. विभिन्न आयोगों ने इस मामले में शासन को अवगत कराया है. माना जा रहा लोकसभा चुनाव से पहले जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है.
सरकार 6 माह में 15586 युवाओं को देगी नौकरी
योगी सरकार (Yogi Government) आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) से पहले प्रदेश में बड़े पैमाने पर लेखपाल समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां (Vacancy In UP) निकाल रही है. आयोग ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही प्रदेश में 6 माह में 15586 युवा उम्मीदवारों को नौकरियां देगी. इसमें नए 7172 पदों पर आवेदन किये जायेंगे. इसके साथ ही 10139 पदों के लिए परीक्षा कराते हुए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी.
इन पदों पर होंगे आवेदन
विभिन्न आयोगों द्वारा शासन को सूचना दे दी गयी है. सबसे ज्यादा भर्तियां जिसमें की जाएगी उसमें राजस्व लेखपाल से संबंधित ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है जिसमें कुल 4700 पद है. इसके लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा. अधीनस्थ चयन आयोग आयोग इसके अलावा अवर अभियंता, कनिष्ठ सहायक व अन्य तकनीकी संवर्ग पदों के लिए आवेदन लेगा.
आयोग द्वारा शासन को दी जा चुकी है सूचना
सरकार ने जून 2024 तक विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां करने का निर्दश दिया था. आयोग द्वारा शासन को सभी सूचनाओं से अवगत करा दिया है. यही नहीं माना जा रहा है कि चुनाव से पहले विज्ञापन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कराई जा सकती है. अधीनस्थ चयन सेवा आयोग सबसे ज्यादा 5447 पद पर आवेदन, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 598, उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन पावर कॉरपोरेशन 1136 पदों पर भर्तियां करेगा.
पहले से चल रही भर्तियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
इसके साथ ही विभिन्न आयोगों के द्वारा जो भर्तिया 10139 चल रही है उन प्रक्रियाओं को जल्द पूरा किया जाएगा. माना जा रहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रिक्त पदों पर मार्च के पहले सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है. इसमें शामिल होने के लिए यूपी पीईटी वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. बता दें कि आयोग इससे पहले लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर चुका है.