uttar pradesh:फिर बिगड़ा मौसम का मिज़ाज...अगले तीन दिनों तक इन इलाकों में भारी बारिश की सम्भावना..!
उत्तर प्रदेश में अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।रूक रुक कर बदल रहा मौसम का मिजाज अभी कुछ दिनों तक हाड़कपाऊ ठंड बनाए रखेगा...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ:यूपी के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।सोमवार रात से एक बार फ़िर मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है।सोमवार शाम से चल रही ठंडी हवाओं से एक बार फ़िर पारे में गिरावट दर्ज की गई है।जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। weather may change again
मौसम निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार अगले तीन-चार दिन प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला रहेगा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान व जम्मू कश्मीर के आसपास केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में बदली-बारिश के आसार बन रहे हैं।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-महेंद्र सिंह टिकैत की महा पंचायत से आख़िर क्यों जुड़ा है किसानों का यह महादान.!
15 व 16 जनवरी को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। राजधानी लखनऊ सहित कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है। मौसम निदेशक ने बताया कि इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। ठंड और गहरा सकती है।
रविवार की रात और सोमवार को दिन और रात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई। पूर्वांचल में मौसम सूखा रहा।लेक़िन मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन ,चार दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की और भारी बारिश की सम्भावना जताई गई है।