UP:मौसम के बदले मिज़ाज से ठंड ने फिर दी दस्तक..मौसम वैज्ञानिकों ने क्या कहा..?
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत मे गुरुवार से घने बादलों के बीच तेज हवाएं चल रहीं हैं..यूपी में मौसम का पूर्वानुमान क्या है..जानने के लिए पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट..
लखनऊ:गुरुवार से दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज बदल गया।आसमान में शुक्रवार को भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।जिसके चलते एक बार फिर ठंड बढ़ने का अनुमान है। गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज़ बारिश हुई है। (up weather news)
ये भी पढ़े-वारिस पठान के बयान से भड़के लोग..बीजेपी का एजेंट बता वायरल की जा रहीं हैं फोटोज..!
लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि दो दिन की बदली और बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ होगा, लेकिन अगले ही दिन रविवार को फिर से हल्की बारिश का अनुमान है। उन्होंने बताया कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में कावंड़ियों से भरा पिकअप पलटा..कई घायल..!
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को बदली, बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के चलते तापमान में फिर गिरावट आएगी और रात में ठंड बढ़ सकती है।