बड़ी ख़बर:69000 शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत..!
69000 शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:यूपी सरकार को 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।कोर्ट ने हाईकोर्ट के डबल बेंच के निर्णय को बदलने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया है।कोर्ट ने उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है जिसमें भर्ती प्रक्रिया को रोक देने की बात कही गई थी।
ये भी पढ़े-69000 शिक्षक भर्ती मामले पर सुप्रीम कोर्ट का शिक्षामित्रों को लेकर बड़ा फ़ैसला..!
बता दे कि 3 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पूरी भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया था।जिसके बाद सरकार ने डबल बेंच में फ़ैसले को चुनौती दी थी।डबल बेंच ने पूरी भर्ती प्रक्रिया से स्टे हटा लिया था।इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि भर्ती प्रक्रिया में शिक्षामित्रों के लिए क़रीब 39 हज़ार पदों को होल्ड करके भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए।हाईकोर्ट की डबल बेंच ने भी राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की मंजूरी दे थी।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:जब सिख विरोधी दंगो को रोकने में अनीस ने निभाई थी अहम भूमिका.!
अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया को किस तरह से आगे से आगे बढ़ाती है।क्योंकि सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यदि शिक्षामित्रों के 39 हज़ार पद होल्ड करके भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाती है तो बड़ी संख्या में फिलहाल चयनित हुए अभ्यर्थी बाहर हो जाएंगे।