![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
यूपी:अगले 48 घण्टे आसमान से बरसने वाली है आग..फतेहपुर सहित दो दर्जन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..!
पिछले एक पखवाड़े से यूपी के अधिकांश जिलों में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है..और इसी बीच कुछ ऐसी ख़बर आ रही है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ना तय है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
![यूपी:अगले 48 घण्टे आसमान से बरसने वाली है आग..फतेहपुर सहित दो दर्जन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट..!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2019-05/1557423925.jpg)
लखनऊ: मौसम विभाग की तरफ़ से गुरुवार को एक पत्र जारी कर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है।यह अलर्ट प्रदेश के दो दर्जन जिलों में तेज़ गर्म हवाओं को लेकर किया गया है।जिसके चलते अब आने वाले 48 घण्टों में प्रदेश में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी में और बढ़ोतरी हो जाएगी। जिन जिलों में गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बांदा,फतेहपुर,चित्रकूट,इलाहाबाद,कौशांबी,लखनऊ,
वाराणसी,फैजाबाद,मिर्जापुर,बलिया व देवरिया समेत 2 दर्जन ज़िले शामिल हैं।
यह भी पढ़े: कामाख्या एक्सप्रेस को बर्निंग ट्रेन बनने से ड्राइवर ने इस तरह रोका.!
गर्म हवाओं के चलते बढ़ जाएगा गर्मी का प्रकोप...
मौसम विभाग की तरफ़ से आज जारी हुए अलर्ट में तेज़ गर्म हवाओं के चलने की बात कही गई है।जिसके चलते आसमान से अगले दो दिनों तक आग बरसने जैसे हालात रहेंगे।वैसे तो पिछले 15 दिनों से ही यूपी में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे।लेक़िन आज जारी हुए पूर्वानुमान से लोगों की मुश्किलें बढ़ना तय है।
स्कूली बच्चों का होगा बुरा हाल...
इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे परेशान हैं।हालांकि कई जिलों के जिलाधिकारियों ने इस गर्मी को देखते हुए पहले ही स्कूलों के समय मे परिवर्तन कर दिया था।लेक़िन दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही गर्मी के चलते स्कूलों के बदले हुए समय का भी कुछ ख़ास असर हो नहीं रहा है।सुबह से सूर्य द्वारा बरसाई जा रही आग से सभी परेशान हो गए हैं।