मौसम:यूपी में अगले दो दिन तबाही मचा सकता है 'फैनी' तूफ़ान..मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.!
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यूपी में अलर्ट जारी किया है..ये अलर्ट भारी तूफ़ान की आशंका के चलते जारी हुआ है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ: अगले दो दिन यानी 2 मई से तीन मई तक यूपी में किसानों की सांसें अटकी रहेंगी। किसानों की इस चिंता का सबसे बड़ा कारण है मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों के लिए भयंकर तूफ़ान को लेकर जारी की गई चेतावनी।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने फैनी चक्रवात के कारण 2 व 3 मई को प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद की जा रही है साथ ही तेज पूर्वी हवाएं जिनकी गति तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घण्टा होगी इसकी अत्याधिक संभावना व्यक्त की जा रही है।
किसानाें और भंडार गृहों को मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है नमी व तेज हवा से फसल के होने वाले नुकसान से बचने के लिए कटी फसल, खुले में रखे अनाज, एवं खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटकर सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था कर लें।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवात फैनी के उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद यह तूफान गोपालपुर और चंबल के बीच ओडिशा तट को पार कर जाएगा। 3 मई को दोपहर में पुरी पहुंचने पर इस तूफान की अधिकतम गति 175-185 किमी प्रति घंटा से 205 किमी प्रति घंटा तक रहने की संभावना है।