कोरोना का कहर:यूपी में बढ़ते ख़तरे को देखते हुए अब इस तारीख़ तक बन्द हुए सभी स्कूल कॉलेज..!
कोरोना के बढ़ते खतरे को भांपते हुए यूपी सरकार ने एहितयात के तौर पर सभी स्कूल ,कालेजों को 2 अप्रैल तक बन्द करने के आदेश दिए हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
लखनऊ:विश्व भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर सभी चिंतित हैं।भारत सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कोरोना वायरस को लेकर हर ज़रूरी एहतियात बरत रही है। (corona virus up)
ये भी पढ़े-UP Panchayat Election:फतेहपुर में ऐसे ग्राम प्रधान इस बार नहीं लड़ पाएंगे..चुनाव..!
पूर्व में कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के सभी स्कूल, कालेजों को 22 मार्च तक के लिए बन्द किया गया था।लेक़िन ख़तरे को देखते हुए मंगलवार को योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद स्कूल,कालेजों की छुट्टियों को 2 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।इसके साथ साथ प्रदेश के सभी सिनेमाघरों , और मल्टीप्लेक्स को भी 2 अप्रैल तक बन्द रखने के आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े-कोरोना वायरस:इस देश के वैज्ञानिकों का दावा..मिल गई कोरोना वायरस की दवा..!
इसके अलावा सरकार ने अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के धार्मिक गुरुओं से अपील करेगी कि वह मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों तथा गिरिजाघरों में भीड़ को रोकें। इसके साथ ही प्रदेश में धरना प्रदर्शन पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।