कोरोना का ख़तरा:यूपी के इन 15 जिलों को किया गया लॉकडाउन..सब कुछ रहेगा बन्द..!
कोरोना के ख़तरे को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 15 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का ऐलान किया है..युगान्तर प्रवाह पर पढें कोरोना से जुड़ी पल पल की अपडेट..
लखनऊ:योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के प्रभाव को देखते हुए यूपी के 15 जिलों को पूरी तरह से लॉक डाउन करने का फैसला किया है।इसके अलावा प्रदेश में 25 मार्च तक के लिए बस सेवा को भी रोक दिया गया है।(locks down fifteen district in up)
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:यूपी में जनता कर्फ़्यू की अवधि बढ़ी..बस सेवा भी स्थगित..!
इन जिलों को किया गया है लॉकडाउन...
फिलहाल पूरे देश में जनता कर्फ़्यू लागू है।पूरे यूपी में जनता कर्फ़्यू की अवधि रविवार रात 9 बजे बढ़ाकर सोमवार सुबह 6 बजे तक कर दी गई है।इसके अलावा यूपी के 15 जिलों को अगले कुछ दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया गया है।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:रेलवे ने लिया फ़ैसला..इस तारीख़ तक बन्द रहेंगी सभी यात्री ट्रेनें..!
इन जिलों में- लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर।