बीएड प्रवेश परीक्षा:सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़..सोशल डिस्टेंसिंग तार तार..संक्रमण का ख़तरा बढ़ा..!
यूपी में कोरोना काल के दौरान रविवार को आयोजित हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सड़कों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:तमाम विरोध औऱ परीक्षार्थियों की मांग को दरकिनार करते हुए यूपी सरकार ने बीएड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई।जिस तरह से इस वक्त पूरे प्रदेश में कोरोना विकराल रूप धारण किए हो, ऐसे वक्त में इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन कराना कंही न कंही कोरोना संक्रमण को और अधिक बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें-यूपी से बड़ी ख़बर:एक लाख का इनामिया बदमाश हनुमान पांडेय पुलिस मुठभेड़ में मारा गया..!
क्यों कि रविवार को सड़कों पर और परीक्षा केंद्रों के बाहर जो नज़ारा दिखा उसने सोशल डिस्टेंसिंग के तमाम दावों की धज्जियां उड़ा दी है।
प्रदेश के 74 जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में करीब चार लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं ऐसा अनुमान है!
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्र लगातार परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की बात कर रहे थे।विपक्ष भी छात्रों के साथ साथ पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहा था।लेक़िन लखनऊ विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित कराई जा रही इस परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया है।
प्रदेश भर से आई तस्वीरों ने पूरे प्रदेश की चिंता की बढ़ा दी है।विपक्ष परीक्षा कराए जाने को लेकर सरकार के विरुद्ध हमलावर है।