lockdown:फतेहपुर में बुधवार से शर्तों के साथ खुलेंगीं केवल ये दुकानें..!
डीएम संजीव सिंह ने मंगलवार को व्यापारियों संग बैठक कर लॉकडाउन 3 में दुकानों को खोले जाने के सम्बंध में चर्चा कर शाम को दुकानों के खुलने के सम्बंध में आदेश जारी किया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है।इस चरण में कई तरह की छूट दी गई हैं।जो अब तक के लॉकडाउन में नहीं थी।मसलन अब तक केवल आवश्यक सामानों की ही दुकानें ही खुलती थीं।लेकिन अब कुछ और दुकानों को खोले जाने का निर्णय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लिया गया है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में गंगा किनारे खेल रहे दो बच्चों की डूबने से मौत..!
बुधवार को डीएम संजीव सिंह ने व्यापरियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करते हुए कोरोना संक्रमण औऱ लॉकडाउन में दुकानों को खोले जाने के सम्बंध में चर्चा की।
बैठक के बाद डीएम संजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक ज़िले में किराना और सब्जी की दुकानें खुल रहीं थी जो वर्तमान में भी बदले हुए समय के साथ खुलती रहेंगी।मेडिकल स्टोर हर समय खुले रह सकते हैं।
ये भी पढ़े-कोरोना:बाँदा में फैला तगड़ा संक्रमण..डॉक्टर समेत दस औऱ लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव..!
इसके अलावा बुधवार से कूलर,मोटर,एसी के मरम्मत की दुकानें, किताबों और स्टेशनरी की दुकानें, मोबाइल मरम्मत एवं रिचार्ज की दुकानें,भवन निर्माण सम्बन्धी दुकानो को खोले जाने की अनुमति दे दी गई है।ये सभी प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही खुलेंगे।ब्रेड, दूध सब्जी की बिक्री सुबह भी की जा सकती है।
डीएम संजीव सिंह ने सभी दुकानदारों को सख़्त हिदायत दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए अन्यथा की स्थिति में उस दुकान को बन्द करा दिया जाएगा जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा होगा।मास्क ग्राहक और दुकानदार सभी के लिए अनिवार्य है।डीएम ने कहा है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।