कौशाम्बी:मॉर्निंग वॉक पर निकले दम्पति पर तेज़ाब से हमला। क्या यूपी में बेख़ौफ़ हो चुके हैं बदमाश..?
शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक दम्पति पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एसपी ऑफिस के पास तेज़ाब से हमला कर दिया गया है जिसमें पति का चेहरा गम्भीर रूप से झुलस गया। पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट.
कौशाम्बी: सत्ता में काबिज होने के बाद योगी आदित्यनाथ द्वारा ये घोषणा की गई थी कि या तो उत्तर प्रदेश में अपराधी अपराध करना बंद कर दे या उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएं यदि ऐसा नहीं होता है तो अपराधियों के लिए मात्र दो जगह होगी वहां जाना कोई नहीं चाहेगा,लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ अलग ही तस्वीर बयां कर रही है,क्योंकि उत्तर प्रदेश में अपराध औऱ अपराधी लगातार बढ़ते जा रहें हैं जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था इस समय पूरी तरह ध्वस्त गई है।
ताजा मामला कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर अपनी पत्नी के साथ निकले वन विभाग में संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत हनुमान प्रसाद पर एसपी कार्यालय के पास पहले से घात लगाए बैठे कुछ बदमाशो ने हमला कर दिया,जिससे हनुमान प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल हनुमान प्रसाद का ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया औऱ घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
घायल की पत्नी की माने तो घायल हनुमान प्रसाद का कुछ लोगों के साथ ज़मीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते दूसरे पक्ष द्वारा ऐसी घटना की गई है। वहीं इस मामले पर एसपी प्रदीप गुप्ता ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात की है।