Amitabh Bajpayee Unique Protest : जानिए सपा विधायक ने क्यों पोस्टर-बैनर वार के जरिए किसे कहा 'बेहया और बेशर्म'
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने बैनर पोस्टर वार के माध्यम से जिम्मेदारों के विरुद्ध अनोखा प्रदर्शन किया. दरअसल जनता के लिए तरणताल शुरू न हो पाने की वजह से कई बार उन्होंने अधिकारियों से कहा खुद जल सत्याग्रह भी किया. लेकिन उन जिम्मेदारों के कानों में जू तक न रेंगी. सपा विधायक का ये प्रदर्शन काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
हाईलाइट्स
- सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का अनोखा प्रदर्शन
- पोस्टर बैनर के माध्यम से जिम्मेदारों के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन
- तरणताल शुरू न होने पर विधायक ने की थी इसे शुरू करने की मांग
SP MLA unique performance : सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने अधिकारियों को टारगेट करते हुए कुछ इस तरह से अपना विरोध जताकर प्रदर्शन किया. पोस्टर बैनर वार के जरिये उन्होंने अनोखा प्रदर्शन कर अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उनका कहना है कि सीएम के द्वारा किये गए तरणताल के लोकार्पण को भी ये जिम्मेदार गम्भीरता से नहीं लेते है.
सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन
आर्यनगर विधानसभा सीट से विधायक अमिताभ बाजपेयी एक बार फिर चर्चा में हैं, जहां बीते दिनों उन्होंने फूलबाग स्थित तरणताल न शुरू हो पाने के चलते जल सत्याग्रह किया अब उन्होंने जिम्मेदारों पर कुछ इस तरह से वार कर अनोखा प्रदर्शन किया है. बेनर में जो पंक्तियां दर्शायी गईं है उन्हें देखकर हर कोई समझ सकतता है कि ये पंक्तियां किसे टारगेट कर रही हैं.
पोस्टर-बैनर के माध्यम से किया प्रदर्शन
विधायक अमिताभ बाजपेयी ने पोस्टर बैनर वार के माध्यम से ऐसी पंक्तियों को दर्शाया है,जिसमें शायद जिम्मेदारों की नजर पड़ जाए और वह समझे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया. फूलबाग स्थित तरणताल का लोकार्पण 6 अप्रैल को सीएम के द्वारा किया गया था. लेकिन जनता के लिए अभी ये तरणताल ओपन नही किया गया. कई बार विधायक अमिताभ बाजपेई ने इस मामले में अधिकारियों से बात की समस्या जस की तस बनी हुई है.कहीं ना कहीं नगर निगम को इस पूरे मामले पर दोषी मान रहे हैं .
गर्मी की छुट्टी निकल गई फिर भी नहीं जागे जिम्मेदार
गर्मियों की छुट्टियां चल रही है स्कूल बंद है ऐसे में बच्चे स्विमिंग सीखते हैं साथ ही चिलाउट करने के लिए भी लोग वाटर पार्क जैसी जगहों पर जाते हैं. बावजूद इसके नगर निगम अधिकारी सीएम को भी ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे है. शहर के तमाम प्रमुख चौराहों और नाना राव पार्क के बाहर एक विशेष प्रकार का बैनर लगवाया है जिसमें उन्होंने नगर निगम और उससे संबंधित अधिकारियों को बेहया और बेशर्म बताया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.सपा विधायक ने इस बैनर के माध्यम से यह मांग करते हुए कहा है कि आम जनता को जवाब दिया जाए कि अभी तक यह स्विमिंग पूल क्यों नहीं शुरू किया गया है.