Kanpur nagar nikay chunav 2023 : कानपुर में 22 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है जहां रविवार को चुनाव आयोग ने निर्वाचन की तारीखों का ऐलान कर दिया है,यह नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे जिसमें पहला चरण 4 मई और दूसरा चरण 11 मई को होगा वहीं 13 मई को परिणाम आएंगे।
हाईलाइट्स
- यूपी में बजा नगर निकाय चुनाव का बिगुल
- कानपुर निकाय चुनाव में लगभग 23 लाख मतदाता करेंगे मत का प्रयोग
- कानपुर में 11 मई को दूसरे चरण में होना है चुनाव
Kanpur nagar nikay chunav 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है, कानपुर में दूसरे चरण यानी 11 मई को चुनाव सम्पन्न होगा, नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जहां अपनी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी थी देर शाम अधिसूचना व तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रशासन ने अपनी तैयारियों को और तीव्रता दे दी है.
कानपुर में 22 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
कानपुर का निकाय चुनाव हमेशा अलग और खास रहता है,यहां नगर निगम के 110 वार्ड है, जिनमें 22 लाख 87 हजार 490 मतदाता इस बार निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। कानपुर में 562 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 1834 बूथ है. कानपुर में दूसरे चरण में चुनाव होना है जिसको लेकर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी ने अपनी सभी तैयारियों को पूरा बताया है और कहा कि सभी का लगातार रिव्यू किया जा रहा है, पीठासीन अधिकारियों और कार्मियों का प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू हो चुका है.
अधिकारियों व कार्मिकों को चरणबद्ध तरह से दिया जा रहा प्रशिक्षण
चुनाव की अधिसूचना देर शाम जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गयी है तो वही आचार संहिता लागू होते ही चौराहों पर लगी होर्डिंग्स को भी हटवाना शुरू कर दिया गया है । निर्वाचन में लगने वाले पीठासीन अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशिक्षण चरणबद्ध तरीके से दिया जा रहा है . नगर निगम की मतगणना नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में की जाएगी चुनाव सम्पन्न होने के बाद ईवीएम को यहीं पर जमा किया जाएगा। मतदान 11 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा और मतगणना 13 मई को सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी.