Kanpur Murder News: मजबूरी या सनक ! पति ने पत्नी और 5 साल की बेटी की गला दबाकर कर दी हत्या, फिर काट ली खुद की नस
Kanpur News In Hindi
कानपुर (Kanpur) में दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से सनसनी फैल गई. जहां आर्थिक तंगी (Financial Scarcity) के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या (Murder By Strangulation) कर दी यही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद भी सुसाइड (Suicide) करने की कोशिश करी जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
डबल मर्डर से हड़कम्प, युवक ने खुद भी सुसाइड का किया प्रयास
कानपुर में डबल मर्डर (Double Murder) की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए तो वहीं आंखें नम भी हो गई. दरअसल चकेरी थाना अंतर्गत सनिगवां क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी इस घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद उसने सुसाइड करने के उद्देश्य से खुद को भी चाकू मार लिया. वही जब पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
आर्थिक तंगी से था परेशान युवक
जानकारी के मुताबिक काशीराम कॉलोनी में रहने वाला अर्जुन जायसवाल घर के पास ही एक परचून की दुकान चलाकर अपने घर का पालन पोषण करता है, लेकिन कुछ समय से वह काफी परेशान था, क्योंकि उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था यही कारण है कि आए दिन उसका घर में झगड़ा भी होता रहता था. बताया जा रहा आज भी कर्ज को लेकर कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद गुस्से में उसने अपनी 35 वर्षीय पत्नी निशा और 5 वर्षीय बेटी आसनी की गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद आत्महत्या करने के उद्देश्य से उसने खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया.
इलाकाई लोगों ने दी जानकारी
आर्थिक तंगी से जूझ रहे परेशान युवक ने पहले तो बेटी और पत्नी की गला दबाकर हत्या की उसके बाद उसने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया. इलाकाई लोगों की माने तो आरोपी अर्जुन की उसकी पत्नी के साथ रोजाना मारपीट और लड़ाई होती थी जिसके चलते अर्जुन ने कई बार आत्महत्या की भी कोशिश की थी आज दोपहर में भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी इसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया.
घटनास्थल से बरामद हुआ सुसाइड नोट
घटना की सूचना इलाके में फैली तो इलाकाई लोगों ने आनन फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर चकेरी पुलिस फोर्स समेत डीसीपी भी मौके पर पहुंच गए वही जब छानबीन की गयी तो मौके से उन्हें एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें लिखा था कि वह आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठा रहा है.