Mahashivratri 2024: देश भर में महाशिवरात्रि की धूम ! हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय, शिवालयों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
महाशिवरात्रि 2024
हर-हर महादेव के जयकारों के साथ देश भर के शिव मंदिरों (Shiv Temples) में भक्तों का देर रात से ही हुजूम उमड़ पड़ा है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर दूर-दूर से भक्त लम्बी कतार में खड़े होकर अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. भक्त बाबा को बेलपत्र, जलाभिषेक अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. काशी, हरिद्वार, कानपुर और फतेहपुर से लेकर शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. घाटों पर गंगा स्नान को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी है.
महाशिवरात्रि की देश भर में धूम
पूरे देश में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके साथ ही सभी छोटे-बड़े शिव मंदिरों में भक्तों का देर रात से ही तांता लगा हुआ है. हर कोई बोल बम-बम, हर- हर महादेव के जयकारों के साथ मंदिर परिसर में लंबी कतारों में खड़े होकर धीरे-धीरे अपने आराध्य के दर्शन के लिए आगे बढ़ते दिखाई दिया. काशी, उज्जैन, कानपुर और फतेहपुर समेत देश भर में शंकर भगवान के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. देर रात से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचे हुए हैं मंगला आरती के बाद यहां कपाट खोले गए.
मंदिरों पर भीड़, लम्बी कतारों में खड़े भक्त
जगह-जगह शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है हरिद्वार की हर की पैड़ी गंगा स्नान को लेकर भीड़ तो वहीं कानपुर, फतेहपुर समेत तमाम जिलों में शिव मंदिरों में भक्तों का देर रात से ही ताता लगा हुआ है. इसके साथ ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. कानपुर के आनंदेश्वर और सिद्धनाथ मन्दिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तों को दर्शन का लाभ मिल रहा है. सिद्धनाथ मन्दिर के आसपास भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके साथ ही यहां शिव बारात भी निकलती है. जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है.
अद्भुत संयोग महाशिवरात्रि पर
पंडितों के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को यह महाशिवरात्रि पड़ी हुई है. इस शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो बहुत ही अद्भुत सन्योग लेकर आया है. यह महाशिवरात्रि काफी शुभ फल देने वाली मानी जा रही है. इस दिन भक्त मंदिरों में और अपने घरों पर धार्मिक अनुष्ठान, रुद्राभिषेक और शंकर भगवान का रात्रि जागरण करते हैं. व्रती लोग आज विधि विधान से भोलेनाथ का पूजन करते हैं.
अद्धभुत झांकियां आकर्षण का केंद्र
वहीं बात की जाए महाशिवरात्रि की तो इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था. जगह-जगह शिव बारात निकाली जाती है. अद्भुत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहती हैं. बाबा की बारात में भक्त बाराती बनकर झूमते-गाते पहुंचते हैं.
घाटों पर उमड़ी भीड़
सुबह से गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है यही नहीं गंगा स्नान कर जल लेकर भोलेनाथ को अर्पित करते हुए भक्त दिखाई दे रहे है. महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों पर भक्तों का जत्था का जत्था पहुंच रहा है. हर कोई बाबा के दर्शन के लिए आतुर दिखाई दे रहा है.