कानपुर में लगी आग : 12 झोपड़ियां तबाह,3 घण्टे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
कानपुर में 12 झोपड़ियां आग की चपेट में आने से पूरी तरह तबाह हो गईं , जहां ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व दमकल को दी मौके पर पहुंची दमकल ने 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सभी झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी.
हाईलाइट्स
- कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र के मदारीखेड़ा गांव में 12 झोपड़ियों में लगी आग
- आग से झोपड़ियां जलकर हुई खाक, लाखों के नुकसान का अनुमान
- दमकल के 3 वाहन पहुंचे, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
12 huts burnt to ashes in Maharajpur of Kanpur : कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार दिन में मदारी खेड़ा गांव स्थित झोपड़ियों में आग लगने से हड़कम्प मच गया देखते ही देखते यह आग आस-पड़ोस से सटे लगभग 10 झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया इस भयावह आग की चपेट में करीब 12 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई जिसमें संयुक्त रूप से लाखों का नुकसान का अनुमान है ,आग की सूचना पर दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंचकर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके, हालांकि कोई जनहानि की बात सामने नहीं आई है मौके पर पुलिस और एसडीएम पड़ताल कर रहे हैं.
कैसे लगी आखिर आग
जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के मदारी खेड़ा गांव में रहने वाले रईस की झोपड़ी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके बाद आग छप्पर तक पहुंच गई रईस अपनी झोपड़ी में लगी आग को बुझाने का जबतक प्रयास करता तब तक आग ने अपना विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने करीब 12 झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसमें सभी झोपड़िया धू-धू कर जलने लगी और जलकर खाक हो गई आग की सूचना पुलिस व दमकल को दी.
जहां दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया जिसके बाद 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के चलते आग पर काबू पाया जा सका ,लेकिन तब तक झोपड़िया पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी ग्रामीणों की माने तो संयुक्त रूप से करीब 15लाख रुपए का नुकसान भी हुआ है और घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है वही आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है,उधर एसडीएम गुलाब अग्रहरि ने नुकसान के अनुमान के आदेश दिए है.