ACS Home UP In Hindi: कौन हैं IAS Deepak Kumar ! जिन्हें यूपी के प्रमुख सचिव गृह की दी गयी बड़ी जिम्मेदारी

IAS Deepak Kumar ACS Home UP

यूपी (Up) में गृह विभाग के नए प्रमुख सचिव (Acs Home) के रूप में आईएएस दीपक कुमार (IAS Deepak Kumar) को पदभार सौपा गया है. अभी तक प्रमुख सचिव गृह के रूप में संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) इस पद पर तैनात थे. एक दिन पहले ही चुनाव आयोग (Election Commission) की सख्ती के चलते कई राज्यो में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किये गए थे.

ACS Home UP In Hindi: कौन हैं IAS Deepak Kumar ! जिन्हें यूपी के प्रमुख सचिव गृह की दी गयी बड़ी जिम्मेदारी
यूपी एसीएस होम, दीपक कुमार, image credit original source

नए अपर मुख्य गृह सचिव का हुआ चयन

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election) की तारीख का ऐलान होते ही चुनाव आयोग काफी सख्त हो गया है इसका सबसे बड़ा उदाहरण यूपी समेत और भी राज्यों में देखने को मिल रहा है दरअसल यूपी में गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय प्रसाद (IAS Sanjay Prasad) को हटाकर आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार (IAS Deepak Kumar) पर विश्वास दिखाते हुए चुनाव आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के गृह विभाग की जिम्मेदारी दी है. ऐसा माना जाता है कि आईएएस दीपक कुमार अपने कार्य के प्रति बेहद ईमानदार और बेदाग छवि वाले हैं.

चुनाव आयोग ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

हालांकि गृह विभाग सचिव के लिए शासन की ओर से चुनाव आयोग को तीन नाम भेजे गए थे जिसमें अपर मुख्य सचिव स्तर के 1989 बैच के दो अफसर को शामिल किया गया था जबकि मनोज सिंह और देवेश चतुर्वेदी 1989 बैच के अधिकारी हैं वर्तमान में मनोज सिंह वन विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं तो वहीं देवेश चतुर्वेदी कृषि और नियुक्ति विभाग को संभाल रहे हैं.

कौन है आईएएस दीपक कुमार (Who Is IAS Deepak Kumar)

आईएएस दीपक कुमार का जन्म 1966 में बिहार राज्य के पटना शहर में हुआ था. वह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी निपुण थे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय विकास नीति और इतिहास से पढ़ाई करते हुए यूपीएससी परीक्षा पास किया और 1990 बैच के तहत उन्हें मंसूरी में ट्रेनिंग करने का मौका मिला.

इसके बाद 1991 में उन्हें गोरखपुर में बतौर कार्यकारी मजिस्ट्रेट के पद पर पहला मौका मिला यही नही काम के प्रति उनकी लगन को देखते हुए 1993 में संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांदा-कर्वी का भी पदभार संभालने का मौका मिला.

Read More: UP Mausam News: यूपी में मौसम ने ली करवट ! इन जिलों में घना कोहरा, यलो अलर्ट जारी

यहाँ से उनकी लाइफ में आया टर्निंग प्वाइंट

साल 1997 आईएएस दीपक कुमार के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. इसी साल उन्हें कलेक्टर पौड़ी, गढ़वाल और मजिस्ट्रेट तो वही साल 1998 में उन्हें कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट फैजाबाद की जिम्मेदारी सौंप दी गई, गौतमबुद्ध नगर, जालौन में भी वह यही पद संभाल चुके हैं साल 2002 मैं बस्ती और अलीगढ़ वह रह चुके हैं यही नहीं 2003 में वह रामनगरी अयोध्या के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर में सरकार की इस योजना से सफलता पा रहे छात्र ! इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शासन का विश्वास जीतते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. अब उन्हें देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की जिम्मेदारी मिली है. 2024 लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी भी उनकी होगी.

Read More: Murder In UP: यूपी के फतेहपुर में 14 साल के छात्र ने दिनदहाड़े रेत दिया महिला का गला ! मां ने पूंछा बस इतना

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur UP News: फतेहपुर में प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान है ये लाइब्रेरी; हाईटेक सुविधाएं प्राइवेट को दे रहीं मात Fatehpur UP News: फतेहपुर में प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान है ये लाइब्रेरी; हाईटेक सुविधाएं प्राइवेट को दे रहीं मात
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) का राजकीय जिला पुस्तकालय (Fatehpur Library) प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान साबित हो...
Who Is Pratap Sarangi: कौन हैं प्रताप सारंगी? संसद भवन में Rahul Gandhi पर धक्का देने का आरोप
UP Mausam News: यूपी में मौसम ने ली करवट ! इन जिलों में घना कोहरा, यलो अलर्ट जारी
Kanpur News: कानपुर के इस प्रेमी की हरकत से सब हुए हैरान ! रात भर दोनों थे अकेले, सुबह हुई तो..
UP Fatehpur News: फतेहपुर में सरकार की इस योजना से सफलता पा रहे छात्र ! इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
Murder In UP: यूपी के फतेहपुर में 14 साल के छात्र ने दिनदहाड़े रेत दिया महिला का गला ! मां ने पूंछा बस इतना
Accident In Fatehpur: फतेहपुर सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत ! 30 मीटर तक फंसी रही बाइक

Follow Us