Hamirpur: पुरुष प्रधान समाज को मुंह चिढ़ाती फूलमती रिक्शा चलाकर पाल रही परिवार का पेट,पति नशेबाज है
बुंदेलखंड की रहने वाली एक महिला कैसे अपनी जिजीविषा से अपने और परिवार के भरण पोषण का इंतज़ाम करने के लिए रिक्शा चलाने तक को मजबूर है महिला की यह तस्वीर पुरुष प्रधान समाज को एक तमाचा है जो यह सीख दे रही है कि जब पुरुष नकारा हो जाए तो घर महिला कैसे घर की चौखट पार कर अपने अस्तिव को बचाने के लिए समाज में संघर्ष करती है (UP Hamirpur Badanpur Female Riksha Chalak Viral Post Photo News In Hindi)
Hamirpur UP Female Riksha Chalak Viral Post News: समाज में कभी-कभी ऐसी कहानी सामने आती हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. लेकिन यह महज़ एक कहानी और रोचक तथ्य नहीं है यह समाज के उन लोगों को कटघरे में खड़ा करता है जो पुरुष प्रधान होने का दावा करते हैं. इस कहानी में बुंदेलखंड की उस महिला का जिक्र है जिसकी तस्वीर सोसल मीडिया में वायरल हो रही है
हमीरपुर (Hamirpur) के बदनपुर (Badanpur) गांव की रहने वाली फूलमती प्रतिदिन रिक्शा चलाकर अपने बच्चों और पति का पेट पालती है. साड़ी पहनकर अपने अस्तित्व को समेटे महिला जीवन से संघर्ष कर रही है. फूलमती प्रतिदिन हमीरपुर से बदनपुर गांव तक सवारियां लाती है और ले जाती है. सोसल मीडिया में वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक महिला का पति नशेबाज और नकारा है जिससे तंग आकर मजदूरन महिला ने स्वयं अपने परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी अपने कंधों में उठा ली है (Hamipur Badanpur Viral photo)
सोसल मीडिया में फूलमती के संघर्ष की कहानी खूब वायरल हो रही है जिसमें लोग फूलमती के संघर्ष की बात करते हैं वहीं इस भ्रष्ट समाज और नेताओं पर भी तंज कस रहें. लेकिन ये कहानी किसी एक फूलमती की नहीं है जो अपने परिवार को चलाने के लिए संघर्ष कर रही है हमारे समाज में न जाने कितनी फूलमती हैं जिन्हें शिक्षा का अधिकार नहीं मिला जिसकी वजह से उन्हें ऐसा काम करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद महिलाएं हमे ये सिखाती हैं की चाहे वो शिक्षित हो या ना हो लेकिन अगर वह कुछ करने की ठान ले तो कुछ भी कर सकतीं हैं (Hamirpur Badanpur Female Riksha Chalak)