Fatehpur Haji Raja News: फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा का विवादित बयान ! पीएम Narendra Modi पर की अभद्र टिप्पणी
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में सपा नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा (Haji Raja) का एक विवादित बयान सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है. आपत्ति जनक टिप्पणी पीएम Narendra Modi को लेकर की गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं में इसको लेकर भारी आक्रोश व्यक्त है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा (Haji Raja) के विवादित बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर घमासान मच गया है.
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर घोष (Sultanpur Ghosh) थाना क्षेत्र में नवनिर्वाचित सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) के स्वागत कार्यक्रम के दौरान हाजी रजा (Haji Raja) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की है
जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा कार्यकर्ता सपा नेता के इस बयान को लेकर आक्रोशित होते दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
जिस समय हमारा सांसद लोकसभा में दहाड़ेगा मोदी...
#फतेहपुर के सपा नेता हाजी रजा का पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल @Uppolice @fatehpurpolice pic.twitter.com/miI5NVBKee
— युगान्तर प्रवाह (@yugantarpravah) June 20, 2024
फतेहपुर (Fatehpur) के सुल्तानपुर घोष (Sultanpur Ghosh) थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) के स्वागत कार्यक्रम के दौरान मंच में सपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष फतेहपुर के प्रतिनिधि और सपा नेता हाजी रजा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि...
हम आपको इस मंच से बताना चाहते हैं और सांसद जी की तरफ से भी आवस्थ करना चाहते हैं कि अब ये जुल्मों सितम फतेहपुर ही नहीं उत्तर प्रदेश में चलने वाला नहीं है. जब हमारा सांसद शेर की तरफ लोकसभा में दहाड़ेगा तो मोदी..**** ते गा - हाजी रजा
24 सेकेंड का वायरल वीडियो चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है जिसने जिले की राजनीति में एक बार फिर भूचाल मचा दिया है. जनपद के साथ-साथ प्रदेश स्तर के भाजपा नेता हाजी रजा (Raji Raja के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हालाकि युगान्तर प्रवाह वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.