Fatehpur news:मौसम में बदलाव बारिश शुरू ओले गिरने की सम्भावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक बैठा है,5 फ़रवरी की सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, तेज़ गरज़ के साथ हल्की बारिश भी रुक रूककर हो रही है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
फतेहपुर:मौसम विभाग ने मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान लगाया था वह बिल्कुल सटीक बैठा है।5 फ़रवरी की सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।रुककर सुबह से कंही हल्की तो कंही मध्यम बारिश हो रही है।Fatehpur weather news
कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव फतेहपुर में तैनात कृषि मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि 6 फ़रवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा।आसमान में बादल छाए रहेंगे बारिश के साथ साथ ओले गिरने की भी सम्भावना है। fatehpur news
फ़सलों को नुकसान..
हल्की बारिश तो फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी।लेकिन तेज़ बारिश से आलू की फ़सल को नुकसान हो जाएगा।यदि बारिश के साथ ओले भी गिर गए तो किसानों को तगड़ा नुकसान हो जाएगा।
बता दें कि बीते दिनों कृषि मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने जनपद फतेहपुर में आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर मौसम बुलटेन जारी किया था।उन्होंने बताया था कि 5 औऱ 6 तारीख़ को हल्की से मध्यम से बारिश के साथ साथ ओले गिरने की सम्भावना है। fatehpur news