फतेहपुर:एसपी सतपाल अंतिल ने गठित की 73 टीमें,खंगाला जाएगा पाँच साल का रिकार्ड.खौफ़ में अपराधी.!
एसपी सतपाल अंतिल द्वारा अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाए जा रहें हैं..रविवार को समस्त थानों की 73 टीमें ज़िले के 663 अपराधियों की वर्तमान स्थित का आंकलन करने के लिए लगा दी गईं हैं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट.
फतेहपुर:जनपद में अपराध करने की सोच रहे अपराधी एसपी (fatehpur sp) के इस क़दम के बाद निश्चित तौर पर खौफ़ में आ गए होंगे।ज़िले में लगातार बढ़ी हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने जो क़दम उठाया है वह कारगर भी साबित हो सकता है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से जनपद के विगत 05 वर्षों में कारागार से रिहा हुए चोरी एवं नकबजनी के 663 अपराधियों का जनपद के समस्त थानों द्वारा कुल 73 टीमों का गठन कर भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।
गठित टीमें पूर्व में जेल जा चुके औऱ वर्तमान में ज़मानत पर बाहर इन अपराधियों के घर घर जाकर औऱ आस पास के लोगों से उनकी गतिविधियों की जानकारी कर रहें हैं।
टीमें यह पता करने में जुटी हुई हैं कि जेल से छूटने के बाद ये अपराधी वर्तमान में किस तरह का काम कर रहें हैं।टीमें अपराधियों की वर्तमान स्थिति औऱ उनके काम को बिंदुवार रजिस्टर में नोट कर रहें हैं।
एसपी सतपाल अंतिल (ips satpal antil) ने बताया कि बीते पांच सालों में जेल से रिहा हुए जनपद के 663 अपराधियों का टीमें गठित कर फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जा रहा है।यह क़दम चोरी की घटनाओं पर प्रभावी लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।