Fatehpur News:फ़तेहपुर का टॉप टेन अपराधी शराब माफ़िया अमरजीत पुलिस के हत्थे चढ़ा।
फ़तेहपुर के टॉप टेन अपराधियों में सुमार अमरजीत सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।जिले के विभिन्न थानों में इसके ख़िलाफ़ 17 मुकदमे दर्ज हैं।मीरमऊ का रहने अमरजीत के ख़िलाफ़ कई बार गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है अकेले मलवां थाने में इसके ख़िलाफ़ 12 मुकदमे दर्ज हैं।सुनिए एसपी सतपाल अंतिल ने क्या कहा..(Fatehpur Crime News Today)
फ़तेहपुर(Fatehpur News):जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल गैंगेस्टर अमरजीत सिंह(38)पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी मीरमऊ थाना मलवां को रविवार देर रात औंग थाना क्षेत्र के खदरा रेलवे क्रासिंग से पुलिस आबकारी और स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे अमरजीत अपनी टाटा सफारी से देवमई की तरफ़ जा रहा था।मुखविर की सूचना पर पहुंची स्वाट,पुलिस और आबकारी विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि अमरजीत सिंह जिले का टॉप टेन अपराधी है इस कई बार गैंगेस्टर सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई हो चुकी है और कुर्की भी की जा चुकी है।पुलिस द्वारा औंग थाना क्षेत्र से उसको गिरफ्तार किया गया है इसके पास से दो बोरी देशी शराब,यूरिया,10 लीटर आपमिश्रित शराब और क्यू आर कोड प्राप्त किया गया है।
आपको बतादें अमरजीत सिंह पर अबतक जिले के विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।इनमें से अकेले 12 मुकदमे मलवां थाने में दर्ज है जिसमे तीन से चार बार गैंगेस्टर की कार्रवाई हो चुकी है।
शराब के कारोबार से बनाई करोड़ो की संपत्ति..
मलवां थाने के मीरमऊ का रहने वाला 38 वर्षीय अमरजीत ने शराब के कारोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है।कई बार जेल जाने के बाद भी इसने शराब का काला कारोबार बंद नहीं किया।शराब के काले कारोबार को बढ़ाने में इसके भाई राकेश सिंह और समरजीत सिंह का भी बड़ा योगदान रहा है। अमरजीत के दोनों भाइयों के खिलाफ भी कई धाराओं में एफआईआर दर्ज है।