Fatehpur Road Accident: दो सगी मासूम बहनों की मौत भाई अस्पताल में भर्ती
यूपी के फतेहपुर में इन दिनों हर रोज बड़ी संख्या में सड़क हादसे हो रहें हैं।ताज़ा मामला सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का है जहाँ दो मासूम बहनों की मौत हो गई है औऱ छोटा भाई अस्पताल में भर्ती है. Fatehpur road accident sultanpur ghosh thana Fatehpur UP News Fatehpur News Fatehpur News Today
Fatehpur news : यूपी के फ़तेहपुर ज़िले में शनिवार दोपहर एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो सगी मासूम बहनों की मौत हो गई औऱ भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Fatehpur road accident sultanpur ghosh thana Fatehpur UP News
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरांय भंडरा गाँव निवासी रामसुमेर की बेटियां बिटान (10) शिवानी (9) औऱ बेटा शिवम(11) घर के बाहर सड़क पर साइकिल चलाना सीख रहे थे। Fatehpur Crime News
इसी दौरान सामने से आ रहे ट्राली लगे एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।टक्कर के चलते तीनों सड़क पर गिर पड़े दोनों बहनें पहिये के नीचे आ गई जिसके चलते दोनों बहनों की मौत हो गई।भाई शिवम को ग्रामीण आनन फानन में स्थानीय सीएचसी में ले गए जहाँ से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।शिवम का नाज़ुक हालत में जिला अस्पताल में इलाज़ जारी है।Fatehpur road accident two sisters killed Fatehpur Sadak Haadsa Fatehpur UP News
वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक मौक़े से फ़रार हो गया है।पुलिस ने बताया कि घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा चुका है। मृतक बच्चियों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है। Fatehpur News Today Road Accident Latest News Thana Sultanpur Ghosh Crime News Fatehpur Fatehpur Up News