Fatehpur Murder News:फतेहपुर में खौफनाक वारदात ब्लेड से गला काटकर जंगल गई किशोरी की हत्या
यूपी के फतेहपुर में शनिवार सुबह हुई खौफनाक वारदात से पूरे ज़िले में सनसनी फैल गई है.एक 16 वर्षीय लड़की का बड़े ही बेरहमी से कत्ल हुआ है.रेप की भी आशंका जताई जा रही है. Fatehpur Rape Murder News Lalauli Thana Girl Murder News
Fatehpur News:फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया,जब जंगल गई एक 15 वर्षीय किशोरी के शव खेतों में पड़ा हुआ मिला.किशोरी की हत्या गला काटकर की गई है.मौक़े से पुलिस को ब्लेड मिला है.इसी ब्लेड से हमलावरों ने गला काटकर किशोरी को मारा है. Fatehpur Lalauli Rape Murder News
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोर्रा गाँव की रहने वाली एक 15 वर्षीय लड़की शनिवार सुबह करीब 7 बजे घर से शौच क्रिया के लिए खेतों की तरफ गई हुई थी.लेकिन वह वहां से जिंदा नहीं लौट सकी.ग्रामीणों ने लड़की का शव सरसों के खेतों में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी.Fatehpur Rape murder news
बताया जा रहा है कि ब्लेड से गला काटकर लड़की की हत्या की गई है.लगातार हो रही बारिश से खेतों की तरफ़ सन्नाटा था.इसी का फायदा उठा हमलावरों ने लड़की की हत्या की होगी.ग्रामीणों में चर्चा है कि रेप की कोशिश या रेप के बाद लड़की की हत्या की गई है.क्योंकि कपड़े अस्त व्यस्त थे.Fatehpur Murder News
घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है.मासूम लड़की का क़त्ल बड़े ही बेरहमी से किया गया है.पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि लड़की की हत्या की गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.घटनास्थल से साक्ष्य इकठ्ठा किए गए हैं.जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को पकड़ा जाएगा.