![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
Up Panchayat Chunav 2021:आरक्षण आवंटन की टोह लेने में जुटे सम्भावित दावेदार
यूपी पंचायत चुनाव(up panchayat chunav)के लिए आरक्षण का शासनादेश जारी हो चुका है।जिला पंचायत अध्यक्ष औऱ ब्लाक प्रमुखों के सीटों के आरक्षण का आवंटन हो चुका है।ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य औऱ ग्राम सदस्यों के आरक्षण का आवंटन होना बाकी है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
![Up Panchayat Chunav 2021:आरक्षण आवंटन की टोह लेने में जुटे सम्भावित दावेदार](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2021-02/ur9ohzvecbs4vlvegrewwmpko9k6mmgqnxpdds5i.jpg)
फतेहपुर:आरक्षण का शासनादेश जारी होने के बाद सम्भावित दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं।सबसे ज़्यादा ग्राम प्रधान पदों के संभावित दावेदार आरक्षण आवंटन को लेकर परेशान हैं।जल्द से जल्द अपने गाँव की पंचायत सीट का आरक्षण जानना चाह रहें हैं।गुरूवार को आरक्षण का शासनादेश जारी होने के बाद ग्राम पंचायतों में हलचल तेज़ हो गई है। up panchayat chunav 2021
ब्लाक से लेकर विकास भवन तक दावेदार आरक्षण आवंटन की टोह लेने में जुटे हुए हैं।वहां तैनात कर्मचारियों को फोन कर दावेदार सीट पता करने का प्रयास कर रहें हैं।
कर्मचारी आने वाले फ़ोन कॉल्स से परेशान हो अपना नम्बर बन्द किए हुए हैं।क्योंकि अभी उनको ख़ुद नहीं पता है कि कौन से गाँव की सीट किस कोटे के लिए आरक्षित होगी या अनारक्षित कोटे में रहेगी।
सम्भावित सीट को लेकर बढ़ी दावेदारों की संख्या..
आरक्षण का शासनादेश जारी होने के बाद गाँवो में ग्राम प्रधान पदों के दावेदार बढ़ गए हैं।अटकलों का दौर शुरू है।सम्भावित आरक्षण को लेकर नए नए दावेदार मैदान में उतर चुकें हैं।कुछ दावेदार अभी सीट के इंतजार में हैं।
बता दें कि ग्राम प्रधान के पद का आरक्षण आवंटन दो से चार मार्च के बीच होगा।इसके बाद आपत्तियां लीं जाएंगी।डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी इन आपत्तियों का निस्तारण कर 13 मार्च को फाइनल आरक्षण आवंटन की लिस्ट चस्पा करेगी।