Fatehpur Murder News : फतेहपुर में रिश्तों का कत्ल पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Fatehpur News : फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक पुत्र ने अपने पिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी औऱ शव को सड़क किनारे फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोंघन गांव निवासी बचान सिंह ( 65 ) का अपने पुत्र संजय सिंह के साथ झगड़ा हुआ. जिसके बाद पुत्र ने देर रात पिता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.औऱ शव को सड़क किनारे फेंक दिया.
सीओ खागा ने घटना के बाबत बताया कि पुत्र द्वारा पिता की हत्या किए जाने की सूचना पर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त नशेड़ी है. वह अपने पिता से जमीन बेचवाना चाह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ औऱ पुत्र ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.