
Fatehpur Murder News:गोलू तिवारी हत्याकांड का खुलासा हत्यारे निकले दोस्त वज़ह बनी आशिक़ी
किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गाँव में बीते 11 अक्टूबर की सुबह पुलिस ने गोलू तिवारी का शव बरामद किया था.धारदार हथियार से हमला कर गोलू की हत्या की गई थी.पुलिस ने 13 अक्टूबर को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. Fatehpur Kishanpur Golu tiwari murder case

Fatehpur Latest Crime News In Hindi:गोलू तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.घटना के 48 घण्टों के भीतर पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.खुलासा करने वाली पुलिस टीम को फतेहपुर एसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है. Fatehpur Golu Tiwari Murder News

हत्या के पीछे की वज़ह आशनाई..
गोलू तिवारी हत्याकांड में आशनाई की आशंका शुरू से जताई जा रही थी.बुधवार को जब हत्याकांड के खुलासे के सम्बंध में अपर एसपी ने द्वारा जारी किए वीडियो बयान में भी इस बात की तस्दीक की गई कि गोलू तिवारी की हत्या की वज़ह आशनाई है.हालांकि पुलिस ने अभी यह अभी स्पष्ट नहीं किया है कि लड़की कौन थी.हत्यारों या मृतक का लड़की से क्या सम्बंध था. Fatehpur Crime News
लेकिन पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोलू तिवारी का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.एक आरोपी का भी उस लड़की के एकतरफा प्यार में था.आरोपी को गोलू औऱ लड़की के प्रेम प्रंसग की भनक लग गई.जिसके बाद उसने गोलू को रास्ते से हटाने का फ़ैसला किया.औऱ फ़िर अपने साथी के साथ मिलकर गोलू के हत्या की साज़िश रच डाली.Fatehpur Latest Murder News

