फ़तेहपुर:गौशाला से चोरी हो रहे गौवंश..क्या यहां भी हो रही है तस्करी.?
यूपी के फ़तेहपुर में गौशाला से गायों के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है, बीती रात कुछ गौवंश ग़ायब हो गए सुबह जानकारी होने पर खोजबीन शुरू हुई तो पड़ोसी गाँव में एक घर में बंधे हुए पाए गए..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फ़तेहपुर: fatehpur news बीती रात भिटौरा विकास खण्ड के सलेमाबाद में स्थित गौशाला से कई गौवंश ग़ायब हो गए।सुबह गायों के गायब होने की सूचना वहां ड्यूटी पर तैैनात कर्मचारियों ने ग्राम प्रधान को दी।ग्राम प्रधान ने आस पास के इलाक़े में ग़ायब गौवंशों को ढूंढ़ा लेक़िन कुछ पता नहीं चल सका।तभी प्रधान को जानकारी हुई कि पड़ोस के गाँव बिसौली में एक घर में कुछ गौवंश बंधे हुए हैं।
ग्राम प्रधान के साथ मौक़े पर पशु चिकित्सक डॉ दिनेश कटियार ने जाकर देखा तो कुल सात गौवंश जिसमें पांच बड़ी गायें और दो बछड़े थे।बंधे हुए थे औऱ ये सभी गौशाला से ग़ायब हुए गौवंश ही थे।इसके बाद प्रधान ने डायल 112 में सूचना दी।मौक़े पर पीआरवी की गाड़ी पहुँचीं औऱ पूछताछ की।लेक़िन जिस घर मे यह जानवर बंधे हुए थे।उसका गृह स्वामी फ़रार मिला।
ग्राम प्रधान शीतल प्रसाद पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गायों को गौशाला से रात में चोरी कर के ले जाने वाले पाँच लोग हैं।तीन लोगों के नामों की जानकारी है जबकि दो अज्ञात हैं।पुलिस में सूचना दे दी है।
सम्बंधित थाना अध्यक्ष हुसेनगंज ने बातचीत के दौरान बताया कि अभी तक इस प्रकरण में हमारे पास कोई तहरीर नहीं आई है।तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी जानकारी मिली है कि इस गौशाला से कुछ रोज पहले भी कुछ गौवंश ग़ायब हुए थे।ऐसे में सवाल उठता है कि आए दिन रात हो रही घटना के पीछे की वजह क्या है।क्या यह सब पूरा घटनाक्रम पशुओं की तस्करी से जुड़ा हुआ तो नहीं है।बरहाल इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है यह देखने वाली बात होगी।