Fatehpur Crime News: मौरंग व्यवसायी के यहां हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा मुठभेड़ में दो शातिर गिरफ्तार
फतेहपुर (Fatehpur) में मौरंग व्यवसायी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा चौबीस घंटों के भीतर खुलासा कर दिया है.दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करते हुए लाखों का सामान बरामद किया है.शनिवार की रात हुई चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे चोर.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट.(Uttar Pradesh Fatehpur Bindki Crime News Police Arrested Two Vicious Thieves During Encounter)
Fatehpur Crime News: मौरंग व्यवसायी के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए लाखों का माल बरामद कर लिया है.मामला बिंदकी (Bindki) कोतवाली क्षेत्र के ज्वाला देवी तिराहे का है.बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था.इसमें से साजिद खान(20)पुत्र अब्दुल मन्नान कोड़ा जहानाबाद का रहने वाला है वहीं राजकरन उर्फ करन(20)पुत्र स्व0 गंगाराम बिंदकी (Bindki)कस्बे में रहता है. (Uttar Pradesh Fatehpur Bindki Crime News Police Arrested Two Vicious Thieves During Encounter)
क्या था पूरा मामला (Fatehpur Crime News)
बिंदकी के मुगलाही मोहल्ला निवासी मौरंग व्यवसायी इशरत अली के घर शनिवार देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के जेवरात उड़ा ले गए लेकिन पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.पूरे मामले में पुलिस ने एफ0आई0आर दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच शुरू कर दी.सोमवार को सर्विलांस और गुप्तचरों की मदद से ज्वाला देवी तिराहे बिंदकी से मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी राजेश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है और इनपर गैंगस्टर की कर्रवाई की जाएगी.
(Uttar Pradesh Fatehpur Bindki Crime News Police Arrested Two Vicious Thieves During Encounter)