UP News: यूपी के फतेहपुर में तेंदुए की आहट से गर्म हुआ सोशल मीडिया ! अवैध खनन से जुड़ा है मामला
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) एक तेंदुए (Leopard) की फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर लोगों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश की गई. मामला मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के गुनीर का है. जानकारी के मुताबिक पूरी घटना अवैध खनन (illigal mining) से जुड़ी हुई है.
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में बीती रात एक तेंदुए (Leopard) की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी. वायरल फोटो को मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के गुनीर का बताया जाने लगा.
जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को मिट्टी खनन करने के दौरान वहां तेंदुआ (Leopard) दिखाई दिया तो उन्होंने उसकी तस्वीर मोबाइल में कैद कर ली और दूसरे शख्स के माध्यम से इसे वायरल करा दिया गया. देखते ही देखते लोगों के बीच तहशत घर करने लगी.
दरअसल जानकारों की मानें तो ये पूरा मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है. लोगों की चहल कदमी को रोकने के लिए तेंदुए का डर दिखाने की कोशिश की गई थी.
सोशल मीडिया में वायरल की गई तेंदुए की भ्रामक फोटो
फतेहपुर (Fatehpur) के मलवां थाना (Malwan Thana) क्षेत्र के गुनीर गांव में अचानक शनिवार की रात ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक को मिट्टी ले जाते समय एक तेंदुआ दिखाई पड़ा. बताया जा रहा है कि उसने अपने जानने वाले मुरादीपुर निवासी रंजीत कुमार पटेल को पूरी बात बताई.
जानकारी के अनुसार रंजीत ने उससे फोटो लेकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. वन विभाग ने जब फोटो वायरल करने वाले युवक से इसकी जानकारी ली तो बता चला कि ये पूरी घटना असत्य है. रंजीत ने अपने लिखित बयान में इसबारे में पुष्टि की है.
क्या कहा डीएफओ ने तेंदुए को लेकर?
फतेहपुर (Fatehpur) के गुनीर में तेंदुए की ख़बर को लेकर जब डीएफओ रामानुज त्रिपाठी से मीडिया ने जानकारी ली तो उन्होंने तेंदुए को देखे जाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में तेंदुए कभी पाए ही नहीं गए हैं. लकड़बग्घा हो सकता है.
डीएफओ ने जांच के दौरान इस वायरल ख़बर को गलत पाया.. युगान्तर प्रवाह ने जब अपने सहयोगियों के माध्यम से इस ख़बर और फोटो का फैक्ट चेक किया तो पाया गया कि एक ऐसा ही तेंदुआ सारंगपुर में दिखाई पड़ा था जिसकी फोटो को गूगल से निकाल कर भ्रम और दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी.
अवैध खनन को जारी रखने के लिए रचा गया षडयंत्र
तेंदुए की ख़बर को लेकर जब इसकी फड़ताल की गई तो पाया गया कि लोगों द्वारा जानबूझ कर भ्रामक फोटो सोशल मीडिया में वायरल की गई. वायरल करने वाले शख्स रंजीत कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको भ्रम में डालकर कर फोटो उनसे प्रसारित कराई गई.
दरअसल गुनीर के आसपास बहुतायत में अवैध मिट्टी का खनन रात के अंधेरे में किया जाता है. तेंचुए की ख़बर के चलते ग्रामीणों और आसपास के लोगों को दहशत रहेगी तो रात में लोगों की चहल कदमी बंद हो जाएगी जिसके लिए जानबूझ कर षडयंत्र रचा गया. रंजीत ने भी इस बात को स्वीकार किया कि उस क्षेत्र में कभी भी तेंदुआ नहीं देखा गया. युगान्तर प्रवाह के फैक्ट चेक में ये ख़बर भ्रामक है.