Fatehpur News: ससुराल में झेलना पड़ा अपमान, घर लौटकर लगाई फांसी ! फतेहपुर के राजेश की मौत से टूटे पिता धर्मराज
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक दर्दनाक घटना में, बरहटा गांव निवासी 28 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा ने ससुराल में कथित अपमान के बाद घर लौटकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता धर्मराज का आरोप है कि ससुराल पक्ष की वजह से बेटे ने यह कदम उठाया

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में खखरेरू थाना क्षेत्र के बरहटा गांव में एक हंसते-खेलते परिवार पर मातम का पहाड़ टूट पड़ा. 28 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा ने रविवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.
परिजनों के अनुसार, वह उसी शाम अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था, जहां कथित तौर पर उसका अपमान किया गया. यह सदमा राजेश सहन नहीं कर सका. उसकी मौत ने पिता धर्मराज विश्वकर्मा की दुनिया उजाड़ दी.
शादी के बाद रिश्ते बिगड़े, पत्नी मायके में रह रही थी
राजेश की शादी साल 2023 में हकीमपुर खंतवा गांव की मोनी देवी से हुई थी. शादी के बाद कुछ महीनों तक सब सामान्य रहा, मगर फिर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. बताया जा रहा है कि झगड़े इतने बढ़ गए कि मोनी अपने मायके लौट गई और वहीं रहने लगी. राजेश लगातार इस दूरी से आहत था. पिता धर्मराज ने कई बार बेटे को समझाया, लेकिन वह भीतर से टूट चुका था.
सुलह की उम्मीद में गया था ससुराल
रविवार शाम राजेश अपनी पत्नी से रिश्ते सुधारने की उम्मीद में ससुराल गया था लेकिन वहां स्थिति बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने न केवल बातों में कटुता दिखाई, बल्कि उसका सार्वजनिक अपमान भी किया. इससे व्यथित होकर राजेश रात में घर लौटा और चुपचाप अपने कमरे में चला गया.
कमरे में लटका मिला शव, मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़
सोमवार सुबह जब काफी देर तक राजेश बाहर नहीं आया, तो पिता धर्मराज और अन्य परिजन कमरे के पास गए. खिड़की से झांकते ही दृश्य ने सबकी रूह कंपा दी. राजेश फंदे से लटका हुआ था. उसकी मां बेसुध हो गईं और धर्मराज पूरी तरह टूट गए. गांव में सन्नाटा पसर गया और हर कोई यही कहता नजर आया कि एक बेटे का इस तरह जाना बेहद दुखद है.
सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कार्यवाहक थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. राजेश के पिता धर्मराज विश्वकर्मा ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी है.