Latest Crime News Fatehpur : मायके वालों ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप दिसम्बर में हुई थी शादी
खागा कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर मजरे कूरा गांव में घर के भीतर फाँसी के फंदे पर नवविवाहिता का लटका हुआ शव बरामद हुआ था. पुलिस प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है. वहीं मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि हत्या कर फांसी पर शव को टांगा गया है.
Latest Crime News Fatehpur : फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर मजरे कूरा गांव में फाँसी लगा कर आत्महत्या करने वाली नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुरालीजनो पर हत्या का आरोप लगाया है.
गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुँचें मृतका के पिता गुलाब सिंह निवासी प्रयागदासपुर थाना थरियांव ने बताया कि अपनी बेटी सीमा की शादी 8 दिसम्बर 2022 को नंदापुर गांव निवासी अनिल के साथ की थी. पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही दामाद औऱ उसके घर वालों द्वारा बाइक की मांग की जा रही थी. असमर्थता जताने पर बेटी के साथ मारपीट करते थे. कई बार समझाने की कोशिश की थी लेकिन नहीं माने.
बुधवार को बेटी सीमा को गला घोंटकर मार डाला और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फाँसी के फंदे से टांग दिया. मृतका के भाई सोनू ने बताया कि घटना के बाद से बहन का पति अनिल अपने परिवार के साथ फ़रार है. पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है. सोनू ने बताया कि पुलिस ने मनमाने तरीके से रिपोर्ट दर्ज की है. विरोध करने पर मुझे मारा पीटा औऱ लॉकअप में बन्द कर दिया था.
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि एक महिला ससुराल में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मायके पक्ष के लोग आरोप लगा रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.