Fatehpur News: फतेहपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने एसडीएम को लगाई फटकार कहा तुम्हारी क्षमता नहीं है कि तहसील चला पाओ
Fatehpur UP News: यूपी के फतेहपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को राजेश सचान फटकार लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल
- वायरल विडियो में सचान सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को लगा रहे फटकार
- फतेहपुर में एक जमीनी विवाद पर सुनवाई करते हुए सचान ने लगाई फटकार
Fatehpur Rakesh Sachan Viral Video: यूपी के फतेहपुर में एमएसएमई खादी ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का एक वीडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो जिले के सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को फटकार लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. वायरल विडियो रविवार के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले का बताया जा रहा है जहां मंत्री जी लोगों की जनसमस्याएं सुन रहे थे. हालाकि युगान्तर प्रवाह इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता.
तुम्हारी क्षमता नहीं की तुम तहसील चला पाओ-सचान
वायरल विडियो में एक जमीनी विवाद पर सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को फटकार लगाते हुए राकेश सचान कहते हैं कि तुम्हारी क्षमता नहीं है की तहसील चला पाओ. तुम तो नायब तहसीलदार से भर्ती हुए थे फिर तहसीलदार बने और अब एसडीएम हो तुम तो मुंशी गिरी में माहिर हो हर चीज की जानकारी है. वीडियो में राजेश सचान का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा है
तुम्हारी बात लेखपाल नहीं सुनता, तहसीलदार नहीं मानता-राकेश सचान
फतेहपुर के एक जमीनी विवाद में कैबिनेट मंत्री गुस्से में एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी से कहते हैं कि लेखपाल तुम्हारी बात नहीं सुनता, तहसीलदार भी नहीं मानता और तो और एक सिपाही भी तुम्हारी बात नहीं मानता लगता है कि तुम्हारी क्षमता नहीं है कि तहसील चला पाओ. एसडीएम को फटकार लगाते हुए ये विडियो लगातार सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग लगातार इस पर अपने कमेंट करते हुए राकेश सचान की प्रशंसा कर रहे हैं