Fatehpur Sadar Hospital: अव्यवस्थाओं से गुजर रहा है फतेहपुर का मेडिकल कॉलेज,अल्ट्रासाउंड के लिए एक महीने बाद का टोकन
अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर से संबद्ध जिला अस्पताल सदर इन दिनों अव्यवस्थाओं से गुजर रहा है यहां तक की अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को एक महीने बाद का टोकन दिया जा रहा है (Fatehpur Medical College District Hospital Sadar Latest Hindi News)
Fatehpur Sadar Hospital: फतेहपुर के रहवासियों ने जिस चिकित्सा व्यवस्था की परिकल्पना जिले में मेडिकल कॉलेज (Fatehpur Medical College) खुलने के बाद की थी वो पहले से ज्यादा अव्यवस्थित हो गई है. मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल इन दिनों खुद बीमार चल रहा है. दूर दराज से अल्ट्रासाउंड कराने आए मरीजों को एक महीने बाद का टोकन दिया जा रहा है जिसकी वजह से मरीज न चाहते हुए भी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड कराने के लिए विवश हो रहे हैं
जिला महिला अस्पताल में बंद है अल्ट्रासाउंड (Fatehpur Mahila Sadar Hospital)
फतेहपुर जिला महिला अस्पताल में कई महीनों से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है बताया जा रहा है डॉ0 गणनायक पांडेय के बाद अभी तक कोई भी डॉक्टर यहां पर नियुक्त नहीं हो पाया है जिसकी वज़ह से महिला अस्पताल के सारे मरीज जिला पुरुष अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आते हैं
क्या कहते हैं अल्ट्रासाउंड के डॉ0 पवन निरंजन? (Fatehpur Sadar Hospital News)
फतेहपुर जिला अस्पताल पुरुष में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉ0 पवन निरंजन ने युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए कहा कि वह प्रतिदिन लगभग सौ या उससे ऊपर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करते हैं. टोकन व्यवस्था पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से ऐसा किया जा रहा है अगर महिला अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड होने लगे तो टोकन व्यवस्था की कोई जरूर नहीं है. उन्होंने कहा यदि कोई मरीज भर्ती है या गंभीर है तो उसको प्राथमिकता के आधार पर जरूर देखा जाता है